Ranchi:टीएसपीसी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी,गोली का खोखा बरामद,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में टीएसपीसी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी की गई है।यह मामला जिले के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित हर्रा गांव की है।जहां रामपाल सिंह के घर के बाहर टीएसपीसी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी की गई है और गोली चलाने की भी सूचना है।मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचकर पोस्टर को जप्त कर लिया है और पुलिस ने मौके से गोली का खोखा भी बरामद किया है।मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

दो अक्तूबर से ही धमकी मिल रही थी:

बताया जा रहा है कि चान्हो थाना क्षेत्र स्थित हर्रा गांव के रहने वाले रामपाल सिंह को 2 अक्टूबर से ही धमकी मिल रही थी इसी दौरान उनके घर पर पोस्टरबाजी की गई।इस घटना से रामपाल का पूरा परिवार दशहत में है. इस मामले में चान्हो थाना प्रभारी ने बताया कि टीएसपीसी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी की गई है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!