राँची पुलिस ने गुप्त सूचना पर स्कॉर्पियो से 24 कार्टून शराब किया बरामद,दो गिरफ्तार,दो फरार।

राँची।राजधानी राँची में सोमवार की रात पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक से पकड़े स्कॉर्पियो वाहन से लगभग दो लाख का शराब जब्त किया है।इस सम्बंध में नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जोरार से सफेद स्कॉर्पियो जेएच 05BV 2790 में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब तस्करी के लिए ले जाई जा रही है।सूचना पर पुलिस ने सदाबहार चौंक पर जांच अभियान चलाया।जांच के दौरान पुलिस को देख स्कॉर्पियो सवार चार युवक गाड़ी खड़ी कर भागने लगे।पुलिस ने खदेड़कर दो युवकों को पकड़ा।पकड़े गए युवकों में उमापद प्रधान पिता रतिलाल प्रधान एवं मिथुन प्रधान पिता बेनुधर प्रधान।दोनों कराईकेला चाईबासा,जिला पश्चिम सिंहभूम निवासी शामिल हैं।वहीं अजय यादव एवं अजय राम दोनों जोरार नामकुम निवासी फरार हो गए।स्कोर्पियो की जांच की गई जिसमें 24 कार्टून बोटोम्स अप विस्की भरा था।बरामद शराब में 750 एमएल का 144 ,375 एमएल का 168 एवं 180 एमएल का 240 बोतल शराब की बोतल थी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने शराब टाटीसिलवे स्थित फैक्ट्री से चक्रधरपुर ले जाने की बात स्वीकार की है।हालांकि शराब बिहार भेजें जाने की आशंका है जिसकी जांच की जा रही है।बताया कि मामले में जब्त गाड़ी प्रह्लाद चौधरी ,चक्रधरपुर निवासी की है।गाड़ी मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।छापामारी में पीएसआई अनिमेष शांतिकारी,पीएसआई रंजीत,एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

बताया गया कि जब्त शराब टाटीसिलवे स्थित फैक्ट्री में निर्मित है।भारी मात्रा में फैक्ट्री से बिना कागजात शराब तस्करी के लिए बेचा गया है जिससे फैक्ट्री भी संदेह के घेरे में है,इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।

error: Content is protected !!