राँची पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर बरामद किया झारखण्ड जगुआर के जवान की चोरी हुई कार

घटना की जानकारी देते हुए नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार

राँची। नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह मौलाना आजाद कॉलोनी स्थित सेठी पेट्रोल पंप पर खड़ी जगुआर जवान की टाटा इंडिगो कार ( जेएच 01डीएस 6573 ) गुरुवार की देर रात चोरी कर ली गई थी। मामले में जगुआर जवान मोहम्मद एकबाल , पिता मोहम्मद समसुद्दीन, गली नंबर 5, मौलाना आजाद कालोनी निवासी ने सुबह नामकुम थाना प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इधर सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर खेलगांव ओपी क्षेत्र के हनुमान नगर से कार बरामद कर ली है। पुलिस ने चोरी के आरोपी मोहम्मद फैजान खान पिता राउफ खान, नया टोली, कांटाटोली थाना लोअर बाज़ार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात पंप में खड़े इंडिगो कार एवं खड़े ऑटो की बैटरी चोरी की गई थी। जैसे चोरी की सूचना प्राप्त हुई पहले पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर का पता लगाया गया। उसके बाद खेलगांव से कार एवं बैटरी सहित मोहम्मद फैजान को गिरफ्तार किया गया। वही आरोपी से पूछताछ जारी है। पता लगाया जा रहा है और कौन थाना क्षेत्र में इसके उप्पर मामला है।कहाँ कहाँ चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

राष्ट्रपति के आगमन के दौरान तोड़ा था सुरक्षा घेरा:

चोरी के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद फैजान खान पूर्व से विवादों में रहा है। पूर्व में राष्ट्रपति के राँची दौरे के दौरान भी फैजान ने राजभवन के मुख्य गेट पर लगें सुरक्षा घेरा तोड़ा था। फैजान बाइक से सुरक्षा घेरा तोड़कर भाग रहा है जिस दौरान उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

error: Content is protected !!