Big Breaking:राँची पुलिस ने मटका अड्डे पर मारा छापा:पुलिस ने तीन अड्डे पर छापेमारी कर 11 मटकबाज़ को गिरफ्तार किया,मटका अड्डे से 1 लाख 36 हजार नगद जब्त,तीन जुआड़ी भागने में हुए सफल

रोहित सिंह,राँची

राँची।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर मटका अड्डे पर बड़ी करवाई।एसएसपी के निर्देश पर नामकुम के लोवाडीह एरिया में छुपाकर चला रहे मटका अड्डो पर पुलिस ने छापेमारी की है।सोमवार को देर शाम नामकुम थाना पुलिस ने डीएसपी मुख्यालय 1 नीरज कुमार के नेतृत्व में एक साथ तीन मटका अड्डा पर छापेमारी करते हुए 11 मटकबाजो को गिरफ्तार किया।

नामकुम पुलिस ने उक्त छापेमारी वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की। छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार कर रहे थे,उनके साथ नामकुम थाना के थानेदार प्रवीण कुमार और पुलिस बल थी। पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोवाडीह में चल रहे मटका जुआ अड्डे में छापामारी की तो वहां 11 मिले। पुलिस को देख सभी भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने घेर कर सबको गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 1 लाख 36 हजार रुपए नकद, 6 मोबाइल फोन एवं मटका जुआ खेलाने से संबंधित पर्चा बरामद किया है।

इनकी हुई है गिरफ्तारी

मटका अड्डे से पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया उनमें जांबाज कुरेशी,(कांटाटोली),मोहम्मद निजाम,( मौलाना आजाद कॉलोनी) मोहम्मद मोइन कुरैशी ( इलाही बख्श कॉलोनी सदर),रमजान अंसारी,( इदरीश कॉलोनी लोअर बाजार), राधेश्याम यादव ,राजू कुमार यादव , (दोनों सामलौंग निवासी) ,रवि कुजुर ,लालू रजक, प्रवीण महतो, प्रकाश महतो , (सभी लोवाडीह निवासी ), धीरज कुमार सिंह ( चुटिया निवासी) शामिल है। थाना प्रभारी ने प्रवीण कुमार ने बताया कि लोवाडीह में तीन जगहों पर छापामारी कर कुल 11 लोगों को पकड़ा गया। जबकि जुआ खेल रहे 3 लोग फरार हो गए। वहीं 1 लाख ,36 हजार नकद,मटका जुआ से संबंधित लाॅटरी पर्ची और 6 मोबाइल जब्त किया गया है।मंगलवार को सभी को जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!