राँची पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ़ चलाया सर्च अभियान,एक उग्रवादी गिरफ्तार,अन्य उग्रवादी भाग निकला….

राँची।जिले के बुढ़मू और ठाकुरगांव थाना क्षेत्र इलाके में टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ राँची पुलिस ने सर्च अभियान चलाया।इस दौरान पुलिस ने टुनटुन गंझु नाम के एक उग्रवादी को रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के कुछ उग्रवादी ठाकुर गांव और बुढ़मू थाना क्षेत्र में जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।सर्च अभियान के दौरान पहाड़ी,अनीश अंसारी, प्रधान जी उर्फ राहुल गंझु भागने में सफल रहा।उग्रवादियों की तलाश में सर्च अभियान जारी है।सर्च अभियान में बुढ़मू और ठाकुरगांव थाना पुलिस,एसएसपी की क्यूआरटी टीम और झारखण्ड जगुआर की टीम शामिल है।फिलहाल गिरफ्तार उग्रवादी को बुढ़मू थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!