पाँच लाख लूटकांड में पाँच महीने बाद राँची पुलिस को मिली सफ़लता,उड़ीसा से एक अपराधी गिरफ्तार,करीब ढाई लाख रुपये बरामद…..
राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में नामकुम चौक के पास स्थित एसबीआई बैंक के पास से 9 जनवरी 2023 को हुए पांच लाख लूट मामले में एक अपराधी को राँची पुलिस ने उड़ीसा के गंजम जिले से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ जारी है।सूत्रों से जानकारी मिली है कि गिरफ्तार अपराधी से लूट के 2 से ढाई लाख रुपये भी बरामद हूई है।गिरफ्तार अपराधी राँची के कई थानों से पहले भी जेल जा चुका है।
बता दें जनवरी माह में दिनदहाड़े स्टेट बैंक के सामने से बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से पांच लाख लूटकर फरार हो गया था।यह घटना नामकुम थाना क्षेत्र में नामकुम बाजार चौक के पास स्थिति एसबीआई बैंक के सामने हुई थी। सोमवार (9 जनवरी) की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला से पांच लाख रुपया लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई थी।पाँच महीने के बाद पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से लूट कांड के एक अपराधी अनिल को उड़ीसा के गंजम से गिरफ्तार किया है।फिलहाल नामकुम थाना पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।शहर में अन्य लूटकांड के सम्बंध में जानकारी मिल सकती है।इस सम्बंध में सम्भवतः नामकुम पुलिस शाम तक प्रेस वार्ता कर खुलासा कर सकते हैं।