लॉकडाउन के बीच अवैध शराब की बिक्री के लिए जा रहे दो शराब तस्करों को राँची पुलिस ने किया गिरफ्तार
राँची। राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के रातू तिलता चौक पर अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाए जा रहे 15 कार्टन देसी शराब पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। ग्रामीण एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में रातू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाए जा रहे 15 कार्टन देसी शराब पकड़े। ये देसी शराब लॉक डाउन में अवैध रूप से छोटे छोटे दुकानों में सप्लाई किए जाते और इन्हें ज्यादा कीमतों पर बेचा जाता। पुलिस ने दो लोगो को भी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें नरकोपी निवासी जीवन साहू और पिस्का मोड़ निवासी ज्ञान प्रकाश शामिल है। जो मूल रूप से औंरंगाबाद का रहने वाला है। पुलिस लगातार लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से देसी शराब बेचने वालों पर नजर रख रही है। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में भी जुट गई है कि आखिर इस लॉक डाउन के समय में इनके पास इतनी बड़ी मात्रा में शराब आया कहाँ से।