हथियार और गांजा लेकर ऑटो से जा रहे दो अपराधियों को राँची पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राँची: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हथियार और गांजा लेकर एक ऑटो से जा रहे दो लोगों को नगड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से एक देशी कट्‌टा और 7.65 एमएम की 6 गोलियां व करीब 1 किलो 960 ग्राम गांजा बरामद किया गयाहै। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।दोनों आरोपियों की पहचान मजहर इमाम (22) और याकुब अंसारी (28) के रूप में की गई।

पुलिस के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मंगलवार की दोपहर तुपुदाना से रिंग रोड होते हुए बालालौंग की तरफ से एक ऑटो से अवैध हथियार लाया जा रहा है। इस सूचना के बाद रिंग रोड पर सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान ऑटो से आ रहे मजहर इमाम और याकुब अंसारी को रुकवा उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से देशी कट्‌टा, गोलियां व गांजा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!