राँची पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर पीएलएफआई सुप्रीमों दिनेश गोप के 8 सहयोगी को किया गिरफ्तार,77 लाख रूपया,कार समेत कई अन्य सामान बरामद
राँची।झारखण्ड के डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर राज्य में सक्रिय उग्रवादी संगठन के खिलाफ झारखण्ड पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।इसी कार्रवाई में राँची पुलिस ने पीएलएफआई संगठन के अर्थतंत्र पर वार करते हुए 77 लाख रुपया के साथ पिछले एक सप्ताह के अंदर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।जिसमें मुख्य निवेश कुमार,शुभम पोद्दार, ध्रुव सिंह, अमीर चंद, आर्य कुमार,उज्जवल कुमार, प्रवीण कुमार और सुभाष पोद्दार शामिल हैं।इनके पास से पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार, थार जीप,77 लाख रुपया समेत उग्रवादियों को सप्लाई किए जाने वाले कई सामान बरामद किए हैं
बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि निवेश कुमार, शुभम पोद्दार ध्रुव सिंह और अमीर चंद नाम के व्यक्ति के द्वारा पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार,गोली, सिम कार्ड और अन्य जरूरत का सामान सप्लाई किया जाता है। और इसमें लेवी से वसूले ले गए रुपया का उपयोग पीएलएफआई संगठन चलाने के लिए किया जाता है। मिली सूचना के आधार पर एसएसपी के द्वारा सिटी एसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए
अलग-अलग जगहों से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के लिए काम करने वाले कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया।
इधर गिरफ्तार हुए निवेश कुमार के मोबाइल से कई विदेशी हथियार का फोटो मिला है। जिससे प्रबल संभावना है, कि इन लोगों का कनेक्शन अंतरराष्ट्रीय आर्म्स सप्लायर गैंग से है।साथ ही साथ यह भी संभावना है कि विभिन्न उग्रवादी संगठनों को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति भी कराई गई हो। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। झारखण्ड पुलिस की इस कार्रवाई से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के अर्थतंत्र को गहरा झटका लगा है।