राँची पुलिस की आम लोगों से अपील,आपसी भाईचारा के साथ मनाए बकरीद का त्यौहार

राँची।बकरीद त्यौहार को लेकर डोरंडा इलाके में एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया है।फ्लैग मार्च में सिटी एसपी शुभांशु जैन,हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और डोरंडा थाना प्रभारी सहित फ्लैग मार्च में अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान शामिल थे।

राँची पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आपसी भाईचारे के साथ बकरीद का त्यौहार मनाए।साथ ही साथ सामाजिक और संप्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखें।किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक, झूठे सूचना फोटो, वीडियो और धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें, और किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें।पुलिस ने आम लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है, कि किसी भी अप्रिय घटना या उसके प्रयास या फिर सामाजिक गतिविधि से सूचना हमारे कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 6299 423768 पर दें या 112 पर कॉल करें.आपके हर सूचना पर रांची पुलिस अभिलंब कार्रवाई करेगी शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।

error: Content is protected !!