कोडरमा घाटी में ट्रक पलटने से राँची-पटना रोड कई घंटे से जाम, वाहनों की लंबी कतारें
कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा थाना क्षेत्र की नौवांमाइल घाटी में स्पंज लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे राँची-पटना रोड पिछले 4 घंटे से जाम है। इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने में जुटी है।यात्री भी बेहद परेशान हैं।स्पंज लदा ट्रक कोडरमा से होते हुए बिहार जा रहा था।इसी दौरान नौवांमाइल घाटी पहुंचते ही ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर ही पलट गया। हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ। सड़क पर वाहन के पलट जाने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी हैं।जाम में फंसे वाहनों में सवारी वाहनों के अलावा अन्य गाड़ियां शामिल हैं।नौवांमाइल घाटी में जाम लगने के कारण गाड़ियों की कतार लगभग चार से पांच किलोमीटर तक लगी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम हटाने में जुटी है।दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाने का कार्य किया जा रहा है। जाम के कारण यात्रियों का बुरा हाल है।वे बेहद परेशान हैं।नौवांमाइल घाटी में रात की वजह से उनकी परेशानी और बढ़ गयी है।