Ranchi:पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ने के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौ*त……

राँची।जिले के सोनाहातू थाना क्षेत्र के तिलाईपीड़ी गांव निवासी प्रह्लाद महतो (62वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे की है। बताया जाता है कि गांव के बाहर एक पेड़ पर चढ़कर बकरियों को खिलाने के लिए प्रह्लाद पत्ता तोड़ रहा था। उसी दौरान 11 हजार वोल्ट बिजली के तार के संपर्क में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई।ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर सोनाहातू पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

error: Content is protected !!