Ranchi:सड़क दुर्घटना में एक कि मौत,ग्रामीणों ने सड़क पर मचाया उत्पात,कई गाड़ियों में की तोड़फोड़,पत्थरबाजी,भारी संख्या में पुलिस बल पहुँची है

राँची। राजधानी राँची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो में सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद जमात ने सड़क जाम कर सड़क पर कब्जा कर लिया और राहगीरों के साथ प्रभावित करने के साथ ही गंभीर हैं। की।सड़क से दावे वाले कई पर्याप्त को कायम ने अपना लक्ष्य बनाया है। वह जोखिम पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा धुर्वा थाना प्रभार, जगरनाथपुर थाना जोखिम और तुपुदाना थाना प्रभार पहुंच गए हैं। हंगामा के बाद पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स शिकायत पर भेजा गया। गया है। इसके साथ ही धुर्वा, जगनाथपुर और तुपुदाना पुलिस भी आपातकाल पर पहुंच गई है और मामले को शांत करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने पथराव भी किया है।बताया जाता है कि सिठीयो रिंग रोड टंग टंग टोली जग्गू ढाबा के पास एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई थी।मृतक का नाम पिजुआ खोया, अम्बा टोली निवासी को किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था।जिससे मौके पर मौत हो गई।उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।उसके बाद डीएसपी हटिया,नामकुम बीडीओ और अन्य पुलिस पदाधिकारी ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाबुझाकर उग्र भीड़ को समझ बुझाकर शांत कराया।वहीं मृतक परिवार को तुंरत 10 हजार और अन्य सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया।

error: Content is protected !!