Ranchi:दो पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।राजधानी राँची में गुरुवार की देर रात लगभग 11 बजे पुंदाग ओपी क्षेत्र के दीपा टोली निवासी राजकुमार साहु पिता स्व.करमदयाल साहु को पुंदाग पुलिस ने दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि राजकुमार साहु अपने पड़ोसी प्रदीप साहू की हत्या का प्रयास में था।इसी बीच सूचना राँची एसएसपी को मिल गई।एसएसपी ने इसकी जानकारी हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को दी और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्र और पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने देर रात को छापेमारी की। और आरोपी को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!