राँची:20 रूपया पार्किंग चार्ज मांगे जाने पर,पार्किंग ठीकेदार के दो कर्मचारी की बेरमही से पिटाई,मोबाइल और 2500 छीनकर भाग गया,मामला दर्ज
राँची।राजधानी राँची के क्लब कम्प्लेक्स मेनरोड में 20 रुपया पार्किंग शुल्क मांगने पर पार्किंग ठीकेदार के दो कर्मचारी से कार सवार चार युवकों ने बेरहमी से मारपीट और मोबाईल और पार्किंग शुल्क में वसूले गए पैसा छिनतई कर लेने का मामला चुटिया थाना में दर्ज हुआ है।मामला दर्ज होने के बाद चुटिया थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।वहीं मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
क्या है मामला:
चुटिया थाना में दिए आवेदन में पीड़ित युवक के द्वारा बताया कि मैं रोशन दास पिता रामाशीष दास न्यू एरिया मोरहाबादी,जोजो पहाड़ बरियातू थाना क्षेत्र का रहने वाला हूँ।मैं और मेरा दोस्त सूरज प्रजापति पिता नंदलाल प्रजापति जो सरजोगडीह तमाड़ और वर्तमान पता मुक्चुन्द टोली चुटिया का रहने वाला है।दोनों क्लब कम्प्लेक्स (सुजाता चौक के पास) पार्किंग ठीकेदार शेखर मिश्रा का कर्मचारी हूँ।और पार्किंग का चार्ज लेने का काम करता हूँ।इसी क्रम में 2 अप्रैल शाम 6 बजे एक चार चक्का गाड़ी आई जिसमें दो लोग सवार थे उन्होंने गाड़ी पार्किंग स्थल में लगाई।उकसे बाद मैं और मेरा साथी ने पार्किंग चार मांगे तो हमलोगों से उलझने लगे और धमकी देने लगे।गाली गलौज करके चले गए।थोड़ी देर बार शाम 6.40 में महिंदा थार लाल रंग की गाड़ी जिसका नम्बर JH01EC/5757 से वही दोनों और दो और युवक कुल चार लोग आए और आते के साथ ही मुझे और मेरे दोस्त से मारपीट करने लगे।मुझे और मेरे दोस्त को बुरी तरह से मारपीट की।मारपीट के बाद मेरा मोबाइल और दिन भर का कमाई ढाई हजार के करीब लेकर भाग गया।और धमकी देते गया तुमको और तुम्हारे ठीकेदार को देख लेंगे।
“रोशन दास जो कि मोरहाबादी जोजो पहाड़ के पास का रहने वाला है।क्लब कम्प्लेक्स में पार्किंग शुल्क वसूलने के काम करता है।उन्होंने चार युवकों द्वारा मारपीट, मोबाइल और पैसा लेकर भागने की शिकायत दर्ज करवाया है।मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।आरोपी की पहचान की जा रही है।क्लब कम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है।वहीं गाड़ी के नम्बर से भी पता लगाया गया।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है”।–चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रवि ठाकुर