#RANCHI:बेटे की आत्महत्या के 24 घंटे बाद माँ ने भी की आत्महत्या,दोनों ने एक ही बाथरुम में की आत्महत्या !

राँची।राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बस्ती में रविवार को 10 वर्षीय बच्चे बॉबी कुमार की आत्महत्या के 24 घंटे बाद ही बेटे के गम में माँ रेखा दादेल 45 ने भी आत्महत्या कर ली।माँ ने भी उसी बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जहां कल उसके 10 वार्षिय बेटे ने फांसी लगाकर जान दी थी।जानकारी के अनुसार रविवार को जब बॉबी ने आत्महत्या की थी उस समय उसके माता-पिता राउरकेला में थे घटना की सूचना के मिलने के बाद देर शाम मां-बाप राँची पहुंचे।और पोस्टमार्टम कराकर देर रात स्थानीय लोगों की सहायता से अंतिम संस्कार किया

माँ घटना से सदमे में आ गई थी उनका रो रोकर बुरा हाल था वहीं 13 वार्षिय बेटी जीया ने बताया कि बॉबी की मृत्यु का मां को गहरा सदमा लगा था।मां ने रात में कहा था कि मैं भी फांसी लगाकर जान दे दुंगी।और सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने घर जाकर बॉबी के परिजनों को समझाया एवं घर खर्च के लिए पैसे भी दिए।वहीं मकान मालिक ने भी कहा किराया मत दीजियेगा आप रहिए ऊपर से नगद देकर सहायता भी की।
लगभग 12 बजे बेटी दुकान से कुछ लाने गई थी ,घर पर महिला, उसके पति सेतु बाउरी एवं छोटा मंदबुद्धि बेटा था।समान लेकर बेटी घर लौटी तो उसके पिता सो रहे थे एवं मां कमरे में नहीं थीं।बाहर जाकर देखा तो मां ने बाथरूम में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।बेटी ने शोर मचाया तो पिता वह आसपास के लोग पहुंचे एवं शव को नीचे उतारा। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।

वहीं मृतक के पति सेतु बाउरी ने बताया कि उनकी पत्नी का उनके अलावा भी अन्य दो लोगों ने अवैध संबंध था जिसकी जानकारी बेटों को थी।मां की वजह से बड़ा बेटा शनि ढेड़ साल से परिवार से अलग रहता था।सेतु ने बताया कि बॉबी भी अक्सर कहता था कि मां के साथ घर में नहीं रहेगा।मौहल्ले में आत्महत्या की दो घटने से स्थानीय लोगों गम का माहौल है।

देर शाम महिला का अंतिम संस्कार कर दिया

वहीं महिला का पोस्टमार्टम कराकर लाया गया और देर शाम महिला का स्थानीय समाजसेवी बिरसा पाहन, सीटू साहू,अन्य लोगों की सहायता से महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।अंतिम संस्कार के बाद स्थानीय लोगों ने विचार विमर्श कर परिवार के लोगों को सेतु बाउरी के पैतृक गांव चास बोकरो भेजने का निर्णय लिया गया है।स्थानीय लोगो का कहना है कहीं और कोई इस तरह घटना का अंजाम ना दे।इसलिए सभी को गांव भेज दिया जाय।वहीं जो काम क्रिया कर आएगा।नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार से विचार विमर्श करके स्थानीय लोगों ने वाहन का प्रबंध कर सभी को गांव भेज दिया।

error: Content is protected !!