#RANCHI नामकुम थाना क्षेत्र का मामला:बाथरूम में फंदे से लटक गया 10 वर्ष का बालक हो गई मौत..

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बस्ती में किराये के घर में रहने वाले सेतु बाउरी के पुत्र 10 वर्षीय बॉबी कुमार का शव बाथरूम में फंदा से लटका मिला।सुबह 9.30 बजे बॉबी से बड़ी बहन जो 13 साल की है उसने बाथरूम में शव लटकता देखकर चिल्लाई और अगल बगल के लोगों ने बच्चे को उतारा।लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।बताया जा रहा है बच्चे ने बाथरूम में एलबेस्टर के पाइप में दुपट्टा का फन्दा लगा रहा था।दुपट्टा पहले गले मे लपेट लिया फिर कुर्सी उसके ऊपर बाल्टी रखकर पाइप में दुपट्टा बांधा किसी तरह पैर बाल्टी के ऊपर फिसल गया जिससे लटक गया।गले मे लपेटा दुपटा खुला ही नहीं और बच्चे ने दम तोड़ दिया।बड़ी बहन ने देखी और चिल्लाने पर अगल बगल के पहुंचे और बच्चे को फन्दा से उतारा तब तक मौत हो गई थी। अब इस घटना को अनहोनी कहें या सचमुच 10 वर्ष के बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सवाल बहुत सारे हैं आखिर बच्चों ने इस खेल को क्यों चुना।वहीं भाई का कहना है कबूतर पकड़ने के लिए चढ़ रहा था क्योंकि बाथरूम के दीवाल पर चिड़िया आकर रहता है।जो भी हो फिलहाल पुलिस अत्महत्या का केस मानकर जांच कर रही है।बताया गया कि बालक का शव पुलिस पहुचने से पहले फंदे से उतारा हुआ था।पुलिस को सूचना दिया इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी पुलिस पहुंचने से पहले बच्चे को फन्दे से उतार लिया गया था।पुलिस पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।

मिली जानकारी अनुसार सेतु बाउरी ने 15 दिन पहले चार बच्चों के साथ पति पत्नी किराये पर रहने आया है।घर किसी केतारी बागान निवासी का मकान है।सेतु बाउरी पत्नी रेखा दादेल,बड़ा पुत्र 15 वर्ष सन्नी कुमार ,बेटी 13 वर्ष उसके बाद मृतक बॉबी 10 वर्ष और एक छोटा पुत्र 8 वर्ष के साथ रहता है।सेतु बाउरी चास बोकारो का रहने वाला है।ससुराल पथलकुदवा राँची है।हाल में ही नामकुम बस्ती में किराया पर रहने आया था।

मृतक के बड़ा भाई सन्नी ने बताया कि माँ बाप मेहमानी गया था।घर में उसके अलावा बहन,बॉबी और सबसे छोटा भाई थे।सूचना मिलते ही माँ बाप आये और से सीधे नामकुम थाना पहुंचे और शव को साथ मे पोस्टमार्टम के लिए ले गया।

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मृत बालक के बड़े भाई और बहन एवं अगल बगल रह रहे लोगों से पूछताछ की गई लेकिन प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का लग रहा है।मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दें फिर आगे कुछ कह जा सकता है।उन्होंने बताया कि मृतक के भाई बहन ने बताया कि टिक टॉक पर बहुत वीडियो देखता था और बनाता था,और चिड़िया सब बहुत पकड़ता था।

error: Content is protected !!