Ranchi:3 घंटे में 3 जगहों पर मोबाइल की छिनतई की,पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 6 घंटे के अंदर अपराधी को दबोचा,छिनतई के 7 मोबाइल बरामद…

राँची।राजधानी राँची में मोबाइल छिनतई की घटना के बाद राँची पुलिस का एक्शन दिखा। छह घंटे के अंदर मोबाइल छिनतई करने वाले अपराधी को पुंदाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मोबाइल स्नेचर के पास से आईफोन सहित 7 चोरी के मोबाइल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार,अरगोड़ा थाना एरिया से कुछ ही घण्टे में तीन जगहों पर शुक्रवार को मोबाइल की छिनतई की घटना हुई थी।एक ही दिन एक ही क्षेत्र में तीन जगहों पर छिनतई से पुलिस के होश उड़ गए।उसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के निर्देश पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार और अरगोड़ा थाना के एसआई अनिमेश शान्तिकारी ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की।करीब 6 घण्टे के अंदर मोबाईल छिनतई करने वाले सुधीर कुमार साव उम्र 19 वर्ष नामक युवक को दबोचा।सुधीर गणपति नगर,पुंदाग का रहने वाला है।पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले अपराधी सुधीर के निशानदेही पर 7 मोबाइल बरामद किया है।बताया जाता है कि इसमें एक किसी आईएएस की बहन से आईफोन छिनतई हुई थी।पुलिस ने उस फोन को भी बरामद कर लिया।गिरफ्तार अपराधी को अरगोड़ा थाना को सुपुर्द किया।उसके बाद अरगोड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!