Ranchi:नाबालिग लापता,परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया..

राँची।राजधानी राँची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में सेक्टर टू से एक 16 साल की नाबालिग लापता हो गई है। इस संबंध में नाबालिग के पिता ने जगन्नाथपुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि उनकी बेटी 16 दिसंबर को स्कूल गई, लेकिन वापस नहीं आई। काफी छानबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। दर्ज प्राथमिकी में आर्यन नाम के लड़के पर नाबालिग को भगाने का आरोप है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

घर से लैपटॉप, फोन की चोरी

घर से लैपटॉप व मोबाइल की चोरी हो गई है। इस संबंध में विवेक कुमार पांडेय ने लालपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरी की घटना अन्नपूर्णा चौक के समीप गली में लॉज में हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!