Ranchi:बच्चों को छोड़कर स्कूल बस स्कूल वापस जा रही थी,रास्ते में बस में लग गई आग,बस पूरी तरह जल गई

राँची।राजधानी राँची के कटहल मोड़ के पास एक स्कूल बस में आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी मच गई। बस में आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर और खलासी दोनो को बस से कूदना पड़ गया। हालांकि गनीमत यह थी कि स्कूल बस में कोई बच्चा नहीं था। इससे पहले कि दमकल के वाहन मौके पर पहुंच पाते आग ने पूरी बस अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। बस के ड्राइवर ने बताया कि बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा इससे पहले कि बोले कुछ समझते आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।बताया कि बस बच्चों को ड्राप कर वापस स्कूल जा रहे थे।बस टेंडर हर्ट स्कूल की है।

error: Content is protected !!