Ranchi:आपसी रंजिश में एक युवक का हाथ-पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर छोड़ा,युवक का पैर कटा

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित सीताडीह के समीप आपसी रंजिश में एक युवक का हाथ-पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर छोड़ देने से युवक का पैर कट गया।बताया जाता है कि युवक कलाम अंसारी (42 वर्ष) सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुटे गांव का रहने वाला है।वहीं घायल युवक द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे। इस दौरान उधर से गुजर रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने कामेश्वर महतो, बिगेश्वर महतो,जगेश्वर महतो और अन्य ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से इलाज के लिए रिम्स भेज दिया।

वहीं घायल कलाम ने बताया की उसे तीन लोग जबरन लेकर वहां पहुंचे थे। रेल की पटरी के पास गमछी से पैर बांधकर वहां छोडकर भाग गये। इस दौरान उसने अपने ही गांव के कुछ व्यक्ति पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!