Ranchi:बकाया पैसा मांगा तो कर दी धुनाई,प्राथमिकी दर्ज,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र के खोरहाटोली में बकाया पैसा मांगने पर कमलेश कुमार नामक युवक के साथ मारपीट की गई। मारपीट का आरोप खोरहाटोली निवासी हबीब अंसारी और उसके परिजनों पर लगा है। इस संबंध में कमलेश ने सदर थाने में हबीब व उनके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। कमलेश ने पुलिस को बताया कि हबीब अंसारी से उसने कांके में एक जमीन खरीदी थी। इस एवज में हबीब को उसने विभिन्न तिथियों में 56 लाख रुपए का भुगतान किया था। लेकिन हबीब ने उन्हें न तो जमीन दी और न ही पैसे ही लौटाए। हालांकि कई बार पैसे की मांग भी की, मगर वह टालमटोल करता रहा। रविवार को बकाया पैसा लेने के लिए जब उनके खोरहाटोली स्थित घर पहुंचे तो हबीब और उसके परिवार के सदस्यों ने मारपीट कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!