Ranchi:कस्टमर काे लेकर होटल संचालकों के बीच लाठी-डंडा व बैट चले,दो जख्मी,

राँची।राजधानी राँची के स्टेशन रोड में बग्गा रेसीडेंसी व सेवन जी होटल के संचालकों के बीच गुरुवार की रात कस्टमर को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के दौरान एक ओर से लाठी-डंडा व बैट से हमला किया गया।इस हमले में सेवन जी होटल के संचालक गोल्डेन व उनका कर्मचारी राम प्रवेश गंभीर रूप से जख्मी हो गये।दोनों को गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।राम प्रवेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने उसे स्पाइनल कोर्ड, सिर, कंधा का सिटी स्कैन कराने की सलाह दी है।उसके सिर में खून का थक्का जमा हुआ है।चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने की सलाह दी है।वहीं दोनों ओर से चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।पुलिस जांच में जुटी है।मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।इस सम्बंध में चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात दो होटल संचालक किसी बात को लेकर आपस मे मारपीट हुई है।।दोनों ओर से आवेदन दिया गया है।मामला दर्ज कर लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!