Ranchi:एचइसी कर्मचारी का शव डैम से बरमाद,पुलिस का दावा,पारिवारिक विवाद में डैम में कूदकर की आत्महत्या

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा डैम से रविवार की सुबह एक शव पुलिस ने बरामद किया।ये मामला नगड़ी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में डैम में कूदकर जान दे दिया।मरने वाले व्यक्ति की पहचान एचइसी के कर्मचारी लाल बाबू सिंह के रूप में की गई है। मृतक के परिवार धुर्वा में रहता है।

बताया गया कि लोगों से सुबह डैम में तैरता हुआ शव देखा।उसके बाद सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस मौके पहुँचे और शव को डैम से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान डैम के पास लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि अबतक जांच में यह पता चला है कि मरने वाले व्यक्ति के परिवार के लोगों के बीच कुछ विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर से निकल गया था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कर्मचारी ने तनाव में आकर डैम में छलांग लगा दी। गहरे पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस की ओर से इस मामले में पूछताछ के लिए परिवार के लोगों को बुलाया गया है।वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!