Ranchi:बैंक से पैसा निकाल पहुंची थी घर के समीप, अपराधियों ने लूट लिया एक लाख रुपये,अपराधी फरार…

राँची।राजधानी राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित पीएचईडी कॉलोनी निवासी महिला वॉयलेट बाखला से दो बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। इस संबंध में महिला ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वह राजेंद्र चौक स्थित एसबीआई शाखा से एक लाख रुपए निकाल कर अपने घर निकली थी।ऑटो से वह पहले अपने घर से कुछ ही दूर पहले उतरी और घर का कुछ सामान लेने लगी। सामान लेने के बाद वह झोला लेकर घर के लिए आगे बढ़ी ही थी कि बाइक सवार दो अपराधी आए और उनके हाथ से पैसों से भरा झोला छिन कर फरार हो गए। वह शोर मचाती रही लेकिन अपराधी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। क्योंकि आशंका है कि अपराधी उनका बैंक से ही रेकी कर रहे थे।

error: Content is protected !!