Ranchi: धुर्वा क्षेत्र में गैबियन चोर सक्रिय,चोरी कर ले जाते ऑटो को पकड़ा, वन विभाग ने दर्ज कराई प्राथमिकी…

 

राँची।धुर्वा थाना क्षेत्र में इन दिनों पौधों के लिए लगाए गए गैंबियन की चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। वन विभाग की ओर से लगाए गए गैंबियन चुरा कर ले जाते एक अॉटो को पकड़ा गया है। वहीं चोरी कर ले जाते अॉटो का चालक भागने में सफल रहा। इस संबंध में वन विभाग टिंबर डिपू प्रक्षेत्र के वनपाल मनीष कुमार गुप्ता ने धुर्वा थाना में उक्त अॉटो (जेएच01ईएस3726) के विरुद्ध चोरी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वन पाल मनीष कुमार गुप्ता अपने सहकर्मी जॉनी क्षितिपाल एक्का व अजय कुमार गुप्ता टिंबर डिपू प्रक्षेत्र राँची में गश्ती में थे। गश्ती के दौरान धुर्वा डैम साइड में देखा कि वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों और उसकी सुरक्षा के लिए लगे गैंबियन को काट कर एक अॉटो में भरकर ले जाया जा रहा है। नजदीक जाने पर उन्हें देख अॉटो चालक टेंपो को छोड़ भाग निकला। वन विभाग की ओर से लगाए गए करीब 70 हजार रुपए मूल्य का गैंबियन की अबतक चोरी हो चुकी है। इससे पूर्व धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में भी 350 गैंबियन की चोरी हो चुकी है।