Ranchi: महिला को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए की ठगी,प्राथमिकी दर्ज

राँची।सदर थाना में एक दिव्यांग महिला को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए ठगी का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में लालू खटाल, दिवाकर नगर निवासी गीता देवी ने गिरिडीह डुमरी के रहने वाले प्रीतम पंडित के विरुद्ध आठ लाख रुपए ठगी का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गीता देवी के पति संजय कुमार कोकर लक्ष्मी टावर में एसके इंटरप्राइजेज नाम से हार्डवेयर की दुकान चलाते है। इसी क्रम में प्रीतम पंडित नाम का एक व्यक्ति उनके दुकान में सामान लेने आया। सामान लेने के क्रम में उससे संजय कुमार की पहचान बढ़ गई और दोनों के बीच दोस्ताना संबंध हो गया। इसी दौरान एक दिन प्रीतम पंडित ने संजय कुमार को कहा कि आपकी पत्नी विकलांग है। उसका मै रेलवे में नौकरी लगवा दूंगा। नौकरी लगवाने के लिए प्रीतम पंडित ने संजय कुमार से 10 लाख रुपए में सौदा तय किया। इसके बाद संजय कुमार ने प्रीतम पंडित को तीन बार में 15 जून 2021 को दो लाख, 12 जुलाई 2021 को 3.5 लाख और 28 जुलाई 2021 को 2.5 लाख रुपए दिए। प्रीतम पंडित इस काम के लिए संजय कुमार से एक कार भी लिया कि काम कराने के दौरान भाग दौड़ करना होगा। लेकिन ना उसने नौकरी लगवाई और ना ही पैसे वापस किए। अब पैसे व कार वापस मांगने पर प्रीतम पंडित कुछ भी नहीं दे रहा। संजय कुमार के अनुसार आरोपी प्रीतम पंडित डुमरी कुलगो गिरिडीह का रहने वाला है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!