Ranchi:पुरानी रंजिश को लेकर पहले गंझू मुंडा का अपहरण किया फिर दाऊली से काट डाला,लाश को नदी में छिपा दिया,दो आरोपी गिरफ्तार

राँची।जिले के बुंडू थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी गंझू मुंडा की हत्या। एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल संबत लोहरा और आकाश लोहरा को गिरफ्तार किया है।दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि पुरानी रंजिश और आपसी मनमुटाव के वजह से इस घटना को अंजाम दिया, और दाऊली से शव को काटकर कांजी नदी में छिपा दिया।

बताया जाता है कि यह मामला जिले बुंडू थाना क्षेत्र के हेठ कांजी गांव के रहने वाले जगन्नाथ मुंडा ने पुलिस से शिकायत करके कहा था कि उसके भाई गंझू मुंडा का अपहरण कर हत्या कर दिया गया है।जिसके बाद पुलिस ने संबत लोहरा और आकाश लोहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसके बाद दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया।दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कांची नदी से शव बरामद कर लिया गया और दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!