Ranchi:फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह का खुलासा,दो गिरफ्तार

राँची।फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र बनाने वाला गिरोह का राँची पुलिस ने खुलासा किया है।एसएसपी कौशल किशोर को मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए लालपुर थाना पुलिस की टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दर्जनभर फर्जी आधार कार्ड, पहचान पत्र और बैंकों के पास बुक बरामद किए हैंम

जानकारी के मुताबिक ये गिरोह फर्जी आधार कार्ड और पहचान बनाकर अलग-अलग बैंकों में नकली आधार कार्ड और पहचान पत्र से ही खाते खुलवा लेता था।दरअसल हाल के दिनों में फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र के जरिए बैंकों में खाते खोलकर और उसी के आधार पर लोन लेकर बैंकों से ठगी करने के मामले सामने आ रहे थे। मामले की जानकारी जब बैंक अधिकारियों के द्वारा पुलिस को दी गई तब इस गिरोह के पीछे पुलिस ने अपनी दबिश दी। मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि पुलिस की रेड अभी भी जारी है।

error: Content is protected !!