गर्भवती पत्‍नी को स्‍कूटी से लेकर ग्‍वालियर गए धनंजय इंडिगो के विमान से पहुंचे राँची, चेहरे पर दिखी खुशी

राँची। झारखण्ड के गोड्डा से स्‍कूटी पर अपनी गर्भवती पत्‍नी को डीएलएड की परीक्षा दिलाने ग्‍वालियर गए धनंजय मीडिया में सुर्खियों में आया था।धनंजय आज इ‍ंडिगो की फ्लाइट से राँची पहुंचे। अब वे यहां से अपने घर गोड्डा जाएंगे। धनंजय आज दोपहर अपनी पत्‍नी सोनी हेम्‍ब्रम के साथ 3 बजे के बाद राँची एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद दोनों पति-पत्‍नी खुश नजर आए।

बता दें गोड्डा के धनंजय कुमार हांसदा लगभग 1176 किलोमीटर स्‍कूटी चलाकर ग्‍वालियर पहुंचे थे। उन्‍हें वहां अपनी पत्‍नी को डीएलएड की परीक्षा दिलाना था। दंपति के ग्‍वालियर पहुंचने के बाद जब यह बात लोगाें तक पहुंची तो पति पत्नी सुर्खियों में आ गया उसके बाद कई लोगों ने उनकी मदद करने की इच्‍छा जाहिर की। इसके बाद आज दोनों ग्‍वालियर के एयरपोर्ट से स्‍पाइस जेट के फ्लाइट से हैदराबाद पहुंचे। फिर वहां से इंडिगो के फ्लाइट से राँची आए।उन्होने बताया कि सुबह में ग्‍वालियर में एक समाजसेवी ने उनके लिए हवाई अड्डा तक पहुुंचने के लिए कार की व्‍यवस्‍था कर दी थी। उनकी पत्‍नी 6 माह की गर्भवती है।

error: Content is protected !!