Ranchi:बिल्डर से मांगी गई दो करोड़ की रंगदारी,घर में हथियार लेकर घुसे 15 लोग, कहा-घर में घुसकर मारेंगे गोली…पैसा नहीं दिया तो अपना,पत्नी व बच्चे का कफन तैयार रखना…..


–बिल्डर सलीम खान ने नामकुम थाना में दो पर नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह मौलाना आजाद कॉलोनी में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी व बिल्डर मो.सलीम खान से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में बिल्डर ने नामकुम थाने में दो के विरुद्ध छोटन व रिज्जू पर नामजद व अन्य 13 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 8 अक्टूबर की रात 9 से 9.15 बजे के बीच स्थानीय कुख्यात अपराधी छोटन जो इलाही नगर पुंदाग में रहता है।अपने सहयोगी मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी रिज्जू अन्य 13 लोगो के साथ बाइक व अॉटो से उनके घर पहुंचा। सभी उनके घर का मेन गेट खोलते हुए सीधे अंदर पहुंच गए। छोटन के हाथ में पिस्तौल था। उसके अन्य सहयोगियों ने भी अपने हाथ में पिस्टल व अन्य घातक हथियार ले रखे थे। आरोप है कि छोटन उनके घर में घुसने के बाद सीधे उनके कमरे में पहुंच गया। वह उन्हें धमकी देने लहा कि दो करोड़ रुपए रंगदारी देना होगा। जब वह धमकी के रहा था उस समय कमरे में मो. सलीम की पत्नी भी वहीं खड़ी थी।

धमकी देते हुए कहा पैसे नहीं दिए तो अपना, पत्नी व बच्चे का कफन तैयार रखना

छोटन ने मो. सलीम को धमकी देते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम अपना, पत्नी व बच्चे का कफन तैयार रखना। फिर उसने कहा कि घर में घुसकर गोली मारेंगे। उसने सलीम को भद्दी भद्दी गालियां भी दी। दर्ज प्राथमिकी में सलीम ने बताया है कि छोटन एक कुख्यात अपराधकर्मी है। उसके सहयोगियों का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इस घटना के बाद मो. सलीम का परिवार पूरा डरा हुआ है। उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। उनके घर में धमकी देने की जो घटना हुई है पूरी उनके यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। घटना का मो. सलीम के घर वालों ने मोबाइल से भी वीडियो बनाया था। जिसे नामकुम थाना को उपलब्ध कराया गया है। पुलिस भादवि की धारा 451, 387, 504, 506 व 34 के तहत मामले की छानबीन कर रही है। इससे पहले भी कई बिल्डरों से आपराधिक गिरोह से सदस्यों ने रंगदारी मांगी है। मामले की छानबीन नामकुम थाना के दारोगा अविनाश राज कर रहे है।

हाल के कुछ महीनों में कई बिल्डरों से राँची में मांगी जा चुकी है रंगदारी

–पुंदाग के बिल्डर से इसी साल अगस्त महीने में 25 लाख की रंगदारी जेजेएमपी के नाम पर मांगी गई थी। हालांकि रंगदारी लेने के दौरान एटीएस ने जेजेएमपी के सूरज लोहरा के एक सहयोगी देव सागर खलखो को गिरफ्तार किया था।

–इसी साल जून महीने में तेजस्वी डेवलपर के निदेशक मुन्ना कुमार से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इस संबंध में मुन्ना कुमार ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

–नवंबर 2022 में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले बिल्डर रोशन शर्मा से गैंगस्टर अखिलेश सिंह के ना पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में रोशन शर्मा ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।