Ranchi:शमसुल हत्याकांड मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है,आज शाम में नयासराय स्थित कब्रिस्तान में मिट्टी दी गई….

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय निवासी होटल मालिक शमसुल होदा के हत्यारे 24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।बता दें तीन अपराधियों ने शुक्रवार की शाम शमसुल को पांच गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शमसुल की पत्नी अनिता तिर्की उर्फ रेशमा खातून ने शनिवार को नगड़ी थाने में तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

इधर,नगड़ी पुलिस ने हत्याकांड को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की और पूछताछ के लिए छह युवकों को थाना लेकर आई है। सूत्रों से पता चला है कि घटना में शामिल अपराधियों का पता पुलिस को चल गया है।इधर,शनिवार दोपहर बाद मृतक शमसुल होदा का शव पोस्टमार्टम के बाद नयासराय पहुंचा। नयासराय स्थित कब्रिस्तान में शाम छह बजे मिट्टी दी गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!