Ranchi:सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत,अज्ञात वाहन ने धक्का मारकर भाग गया,नदी से अज्ञात शव बरामद।

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवल रिंगरोड में तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहें बुजुर्ग को टक्कर मार दी।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।टक्कर मारने के बाद कार सवार फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

बताया गया की बुजुर्ग सड़क के किनारे पैदल चल रहा था।किसी अज्ञात कार ने चपेट में ले लिया और धक्का मारते फरार हो गया।मृतक के बगल में एक डंडा और छाता था।

नदी से युवक का शव बरामद, शिनाख्त नहीं

इधर नामकुम एवं टाटीसिलवे थाना सीमा के बड़ाम जरा टोली स्थित राढू नदी से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।व्यक्ति की उम्र लगभग 50- 55 बताई जा रही है।शव सड़ चुका है।आशंका जताई जा रही है कि शव सात आठ दिन पुराना है।पुलिस ने व्यक्ति का शिनाख्त करने का प्रयास किया परन्तु पहचान नहीं हो सकी। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या हुई है या दुर्घटना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं शिनाख्त होने के बाद स्पष्ट हो पाएगा।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!