Ranchi:शराब की नशे में धुत महिला नेत्री के बॉडीगॉर्ड ने एक व्यक्ति के ऊपर तान दी AK-47,किया गाली गलौज,पुलिस आरोपी बॉडीगॉर्ड को लिया हिरासत में,हथियार जब्त,डीएसपी मामले की कर रहे हैं जांच…

राँची।राजधानी राँची में नशे में धुत होकर राँची पुलिस के एक जवान जो एक महिला नेत्री की बॉडीगार्ड के रूप में हैं।बॉडीगॉर्ड ने एक व्यक्ति पर अपना एके-47 राइफल तान दिया।यह घटना सोमवार की रात अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर रोड नम्बर 2 के पास हुई है।बताया जाता है कि बॉडीगार्ड का नाम तनवीर खान है।मिली जानकारी के अनुसार नशे में धुत जवान ने किसी बात को लेकर एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज किया और उसपर सर्विस रायफल भी तान दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अरगोड़ा पुलिस पहुंच कर बॉडीगार्ड को हिरासत में ले लिया है।वही हथियार को सुरक्षार्थ हेतु जब्त किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान का रात में ही पुलिस ने मेडिकल जांच करवाया है।

इधर सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा से जांच करवाया जा रहा है।जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर वरीय अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है।सम्भवतः आरोपी जवान को सस्पेंड किया जाएगा।

 

इधर शाम में राइफल लहराने वाला बॉडीगार्ड को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

error: Content is protected !!