#गजब है पड़ोसी:स्ट्रीट लाइट बुझा पड़ोसी अपनी कार में पी रहा था शराब,टहल रहे दंपत्ति ने लाइट जला दी तो पड़ोसी ने उनपर छोड़ दिया कुत्ता, हुए घायल,डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज…

स्ट्रीट लाइट बुझा पड़ोसी अपनी कार में पी रहा था शराब, नीचे टहल रहे दंपत्ति ने लाइट जला दी तो पड़ोसी ने उनपर छोड़ दिया कुत्ता, हुए घायल, डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज

राँची।राजधानी राँची में एक ऐसी घटना सामने आई है जो समाज के लिए सोचनीय हैं।पड़ोसी अगर अच्छा मिले तो हर परेशानी दूर हो जाती है, लेकिन अगर सही नही मिले तो वहां रहना दूभर हो जाता है। ऐसा ही एक मामला डोरंडा थाना क्षेत्र में साउथ आफिस पाडा में हुआ है।घटना एक सप्ताह पहले की है।वहीं की रहने वाली पूनम देवी ने अपने पड़ोसी संतोष के विरुद्ध डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 31 अगस्त की रात पूनम देवी अपने पति मनोहर सिंह के साथ घर के नीचे सड़क पर टहल रही थी। उसी दौरान दोनों ने देखा कि सड़क का स्ट्रीट लाइट बंद है। सड़क किनारे उनका पड़ोसी संतोष अपनी कार के अंदर बैठकर शराब पी रहा था। जिसकी जानकारी दोनों दंपत्ति को नहीं थी। सड़क पर लाइट बंद देखकर पूनम देवी और उनके पति ने स्ट्रीट लाइट को जला दिया। लाइट जलाते ही गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे संतोष उनपर भड़क गया। फिर गाड़ी से बाहर निकालकर उनके साथ बहस करने लगा। इसके बाद संतोष उनके साथ हाथापाई करने लगा। आरोप है कि कुछ देर बाद संतोष एक डंडा लेकर आया और उनके ऊपर हमला कर दिया, फिर उसने अपने पालतू कुत्तों को लाकर दोनों के ऊपर छोड़ दिया। कुत्ते के हमले से दोनों घायल हो गए और कुत्ते का नाखून दोनों को कई जगह लगा। इस संबंध में दोनों ने डोरंडा थाने में जाकर पहले पहले पुलिस को जानकरी दी फिर प्राथमिकी दर्ज कराई। पूनम देवी द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि इससे पहले भी संतोष ने उनके बच्चों पर दो बार अपने पालतू कुत्ते को परेशान करने के लिए छोड़ा है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!