राँची: चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत।
राँची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू ओवरब्रिज के पास गुरुवार की रात हुए चाकूबाजी में हिंदपीढ़ी के नदी ग्राउंड का रहने वाला 35 वर्षीय रंजीत केरकेट्टा नाम के व्यक्ति की ईलाज के दौरान गुरुनानक हॉस्पिटल में मौत हो गई.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है और घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार हिंदपीढ़ी के नदी ग्राउंड का रहने वाला 35 वर्षीय रंजीत केरकेट्टा अपने दोस्त मंजीत तिर्की सहित और एक अन्य व्यक्ति के साथ कडरू स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां गए थे,और सभी लोगों ने वहां पर नशा किया.इसी दौरान जब रंजीत केरकेट्टा अपने अन्य साथियों के साथ वापस लौट रहा था तभी उसका किसी से विवाद हुआ और इसी दौरान उसके पेट में आरोपियों के द्वारा चाकू मार दिया गया.
अज्ञात आरोपियों के द्वारा रंजीत केरकेट्टा को चाकू मारने के बाद आनन-फानन में रंजीत को घायल अवस्था में गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गई. अरगोड़ा थाना की पुलिस ने उसके दोस्त मंजीत तिर्की से पूछताछ की उसने पुलिस को बताया कि वह नशा में था जिस वजह से हुआ आरोपियों को नहीं पहचान पाया.घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई में कर रही है.