Ranchi:दो कारों के बीच टक्कर,चार घायल, एक कार पलटनिया मारते सड़क के दूसरी ओर जा गिरा…

राँची।नामकुम थाना क्षेत में राँची-जमशेदपुर रोड स्थित रामपुर रिंग रोड पर शनिवार की सुबह दो कारों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि हादसे के बाद ब्रेजा कार के परखच्चे उड़ गए वह तीन बार पलटकर रिंग रोड के दूसरे लेन पर जा गिरी। हादसे में ब्रेजा कार पर सवार एक बच्चा घायल हो गया जबकि दो महिला और दो पुरुषों को हल्की चोटे आयी। वहीं स्विफ्ट डिजायर कार सवारों को मामूली चोटें आयी। घटना पर मौजूद स्थानीय लोगों ने नामकुम पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि रामपुर रिंग रोड पर भूलभुलैया की तरह बनाए गए चौराहे पर हर तरफ से आनेवाले वाहनों के चालक दिगभ्रमित होकर दुघर्टना के शिकार हो जाते हैं। इससे पहले भी चार पाँच बार दुघर्टना हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब इस चौराहे को तुड़वाकर सीधा चौराहा बनाया जाए। वहीं जल्द मांग पूरी नहीं होने पर सड़क जाम की जाएगी।

error: Content is protected !!