Ranchi:रिम्स के हॉस्टल में जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच झड़प,पुलिस मौके पर पहुँचकर मामला शांत कराया है

राँची।झारखण्ड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में रविवार को सीनियर और जूनियर छात्र आपस में भिड़ गए।बताया जा रहा है कि हॉस्टल नंबर 2, 3 और 4 के छात्र आमने-सामने थे। मामला इतना बढ़ गया कि कुछ देर में ही हॉस्टल कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बरियातू थाना की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।बताया गया कि पहले शोर मचाने को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर रैगिंग भी हुई। विवाद बढ़ता गया और छात्रों के बीच झड़प हो गई। बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल छात्र अपनी मांग पर अड़े है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी होती रही है घटनाएं

जूनियर्स छात्रों का कहना है कि उनकी रैगिंग सीनियर्स ने की है। इसके लिए उन्हें मांफी मांगनी पड़ेगी। इसके बाद ही छात्र अपना आंदोलन खत्म करेंगे। बताते चलें कि पहले भी रिम्स में इस तरह की घटनाएं होती रही है। जिसके बाद कैंपस में किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी। अब फिर से छात्र हॉस्टल में पार्टी का आयोजन कर रहे है।बताया गया कि शनिवार को जूनियर्स एग्जाम खत्म होने के बाद नाच-गाना कर रहे थे। जिसके बाद ही सीनियर्स के साथ उनकी झड़प हुई।

error: Content is protected !!