Ranchi:सीआईडी की टीम ने 33 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार,आर्मी जवान से किया था ठगी
राँची।आर्मी के जवान से 33 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है।सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आलोक कुमार को बिहार के वैशाली जिला स्थित अख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मोबाइल,दो सिम कार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।
रुपया दुगना करने के नाम पर की गई ठगी
साइबर अपराधी आलोक कुमार के द्वारा आर्मी के जवान से रुपया दोगुना करने का लालच देकर कुल 33 लाख रुपए की ठगी की गई। इस मामले में आर्मी के जवान के द्वारा राँची साइबर क्राइम थाना में 19 अक्टूबर 2016 को मामला दर्ज कराया गया था।बता दें कि इस तरह के अपराध करने के लिए पेशेवर अपराधी के द्वारा अलग-अलग फर्जी नंबरों से लोगों को कॉल करते हैं और रुपया दुगना करने का लोभ देकर विभिन्न बैंक खातों में धोखे से विश्वास में लेकर पैसे की ठगी कर लेते हैं।