Ranchi:एक लाख पर 10 हजार रुपए प्रति माह इंटरेस्ट का झांसा देकर 50 से अधिक लोगो से 40 लाख रुपए की ठगी
राँची।राजधानी राँची में एक लाख रुपए पर हर महीने 10 हजार रुपए का इंटरेस्ट मिलेगा का झांसा देकर 50 से अधिक लोगो से करीब 40 लाख रुपए की ठगी कर आरोपी फरार गए। इस संबंध में पुंदाग ओपी में ठगी की प्राथमिकी ललगुटवा निवासी पिंकी कुमारी ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि हजारीबाग के केरेडारी का रहने वाला अर्जुन कुमार साहू व उसके सहयोगियों ने मिलकर 50 से अधिक लोगो से ठगी की। अर्जुन साहू से पिंकी कुमारी की मुलाकात सितंबर 2022 में हुई थी। उसने पिंकी कुमारी को कहा था कि एक बार पैसा डालों और सात पुस्त तक इंटरेस्ट लो। उसने यह भी कहा कि एक लाख रुपए का हर महीने 10 हजार रुपए इंटरेस्ट मिलेगा। पिंकी कुमारी उसके झांसे में आ गई और अपने घर में शादी के लिए रखा पैसा उसको दे दिया। पिंकी कुमारी ने अर्जुन को कुल 6.23 लाख रुपए दिए। पैसे लेने के बाद अर्जुन ने पिंकी कुमारी को एक ट्रस्ट वॉलेट एप को डाउन लोड करवाया और एक यूजर नेम व पासवर्ड दिया। अर्जुन साहू उन्हें ट्रस्ट वॉलेट एप खोलकर दिखाता था और बताता था कि उन्हें डालर में इंटरेस्ट मिल रहा है। पिंकी को उसने बताया कि उन्हें प्रति दिन 25 डालर का इंटरेस्ट मिल रहा है। कुछ दिन बाद जब पिंकी कुमारी ने पूछा कि उनको कितना इंटरेस्ट मिला तो वह उन्हें टालने लगा। उसके साथ इस काम में अंशु नाज उर्फ निखत परवीन, घनश्याम कुमार, काजल कुमारी, मीना रानी और बबीता कुमारी शामिल थे। इन लोगो ने मिलकर 50 से अधिक लोगो से दोगुना करने के नाम पर पैसे लिए। फिर ठगी के बाद सभी गायब हो गए।
सभी ने अपना मोबाइल कर दिया बंद
पैसे लेने के बाद जब आरोपी फरार हो गए तब ठगी के शिकार लोगो ने इन सभी को फोन लगाना शुरू किया तो पता चला कि सभी ने अपने अपने मोबाइल बंद कर दिए है। कई लोगो ने इनको अपनी जिंदगी भर की कमाई दे दी। जिसे ठगने के बाद सभी फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। हालांकि ठगी करने वाले आरोपियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
प्राथमिकी में इन लोगो ने नाम है शामिल जिनसे हुई ठगी
–पिंकी कुमारी 6.23 लाख
— लसुषमा कुमारी 3.5 लाख
— रमनी देवी 60 हजार
–चंपा देवी 40 हजार
–भवानी मुंडा 95 हजार
–पूनम कुमारी 22 हजार
–गायत्री कुमारी एक लाख
–पुष्पा कुमारी 22 हजार
–लक्ष्मी कुमारी दो लाख
–अनिता कुमारी 67 हजार
–बबली कुमारी 33 हजार
–सरोज कुमार 1.25 लाख
–मीरा कुमारी 30 हजार
–मुनिया कुमारी 55 हजार
–सोनिया मिंज 73 हजार
–बिमला देवी 93 हजार
–चंचला कुमारी एक लाख
–आरती देवी 70 हजार
–गुड़िया देवी 60 हजार
–विशाल कुमार राय 40 हजार
–सुनील कुमार 95 हजार
–अनिल कुमार 1.30 लाख
–प्रदीप कुमार महतो 50 हजार
–अनिता कुमारी 50 हजार
–सुदर्शन कुमार 1.81 लाख
–लालू कुमार 19 हजार