Ranchi:लोहरदगा से परीक्षा देने आया था,दोस्तों के साथ ठहरा था,बिल्डिंग के छत के ऊपर से फंदे से लटक गया,जांच में जुटी है पुलिस

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान घाट रोड (नजदीक रेलवे क्रॉसिंग)में देवनाथ साहू के मकान में एक छात्र ने बिल्डिंग के छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र का नाम राजकुमार उरांव 23 वर्ष,पिता स्वर्गीय सुखमान उरांव,कंजो/नगजुआ लोहरदगा है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि मृतक छात्र राजकुमार उरांव 21 नवंबर लोहरदगा से राँची आया था।और अपने दोस्त के कमरे में रुका था। यहां राजकुमार एसएससी जीडी की परीक्षा देने आया था। गुरूवार की रात में सब मिलकर खाना खाया 11 बजे राजकुमार सो गया।लेकिन आज सुबह राजकुमार उरांव का शव बिल्डिंग में फंदे से लटकता हुआ मिला।दोस्तों ने सुबह राजकुमार को नहीं देखा उसके बाद दोस्तों ने खोजबीन की तो बिल्डिंग में शव झूल रहा था। उसके बाद तो अगल बगल के लोग ने देखा और इस घटना की सूचना नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी को दिया।सूचना मिलते ही नामकुम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

पुलिस ने दवाइयां ,एडमिट कार्ड ,आधार कार्ड मृतक के बैग से बरामद किया है।दोस्तो ने बताया कि राजकुमार पढ़ने में तेज था।दो भाई और तीन बहन है।

इस सम्बंध में नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि युवक परीक्षा देने राँची आया था।उसका परिचित दोस्त सब यहाँ रहता इसलिए रहने अपने दोस्त के पास आ गया था।उन्होंने और बताया कि मृतक बीमार भी चल रहा था।कई तरह की दवाइयां उसके बैग से बरामद हुई है।वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई।बताया कि प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले पर कुछ बोला जा सकता है। पुलिस ने कहा कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

राजधानी में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं

गौरतलब है कि राजधानी में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। कल टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट के पास एक यूवक ने आत्महत्या कर लिया था। 24 नवंबर को नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान में ही एक यूवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। 21 नवंबर को होटवार जेल में एक उग्रवादी ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के ज्यादातर मामलों में पुलिस यूडी केस दर्ज कर लेती है और मामले की जांच दफन हो जाती है।