Ranchi:पुलिस की त्वरित कारवाई से मासूम बिकने बचा,एक गिऱफ्तार,बच्ची को चोरी कर ले जा रहा था…

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना पुलिस की सजगता की वजह से एक मासूम बच्ची को बिकने से पहले बचा लिया गया।बताया जाता है कि जैसे ही अरगोड़ा पुलिस को बच्ची के चोरी किए जाने की सूचना मिली। आनन-फानन अरगोड़ा थाना की पुलिस टीम एक्टिव हुई और न सिर्फ आरोपी शंभू शरण शर्मा को गिरफ्तार किया बल्कि बच्ची को भी बरामद कर लिया।आरोपी शंभू शरण बिहार के नवादा जिला का रहने वाला है।मिली जानकारी के अनुसार वह बच्चों को चोरी कर बेचने का काम करता है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!