Ranchi:बोलेरो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई,सड़क किनारे खड़ी बस में टक्कर मार दिया था

राँची।राजधानी राँची के एयरपोर्ट रोड में मौसम विभाग के पास रविवार की रात खड़ी बस में बोलेरो जीप (जेएच01 डीजेड- 7661) ने पीछे से धक्का मार दिया था।इस धक्के में घायल बोलेरो का चालक प्रमोद चौधरी(34) की गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।वह धुर्वा के निवासी थे। गौरतलब है कि रविवार को एक डेयरी कंपनी के ऑडिट करने के लिए तीन अधिकारी राँची एयरपोर्ट से उतर कर उस बोलेरो में सवार होकर संबंधित डेयरी जा रहे थे।उसी दौरान एक स्कूटी सवार को बचाने के क्रम में बोलेरो अनियंत्रित होकर खड़ी बस से पीछे टकरा गया था।जिसमें चालक सहित चारो लोग घायल हो गये थे।उसमें तीन व्यक्ति की स्थिति गंभीर थी।जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया था। तीनों को रिम्स में भर्ती कराया गया था,वहां से उन्हें मेडिका रेफर कर दिया गया था। मेडिका से प्रमाेद चौधरी को गुरुनानक अस्पताल लाया गया था।जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गयी।चुटिया थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!