Ranchi:भाई ने भाई को हथौड़ी से मारकर हत्या कर दी,आरोपी भाई गिरफ्तार,जांच में जुटी पुलिस

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा में भाई ने भाई की हत्या कर दी है।बताया गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी है। घटना गुरुवार की दोपहर को है।मृतक का नाम सूरज लोहार है जो 36 वर्ष का था। सूरज की हत्या छोटे भाई सुनील लोहार ने की है।स्थानीय लोगों के मुताबिक छोटे भाई हथौड़ी से मारकर कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

हत्या के कारणों का नहीं चल रहा पता, पुलिस ने कहा-जांच जारी

अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस तफ्तीश में जुटी है। जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। वहीं कुछ ग्रामीणों की मानें तो छोटा भाई पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।फिलहाल आरोपी से पुछताछ की जा रही है।सम्भवतः घरेलू विवाद में हत्या की गई है।

error: Content is protected !!