राँची:भाई ने दहेज के लिए की बहन की हत्या का आरोप लगाया,बहनोई समेत कई पर मामला दर्ज कराया

राँची। राजधानी राँची के नामकुम थाना में बिहार के नालंदा जिला के सोहसराय निवासी मंजीत कुमार पिता मनोज प्रसाद ने अपने बहनोई मनोज साव, मनोज के पिता कपिल देव साव, मनोहर साव, सोनु कुमार एवं मोनु कुमार पर उनकी बहन की दहेज़ के लिए मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मंजीत कुमार ने बताया कि उनकी बहन की शादी 3 दिसंबर 2016 को लीची बगान, जोरार नामकुम निवासी मनोज साव से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित एवं मारपीट करने लगे थे। इस बात की सूचना मंजीत की बहन ने अपने मायके वालों को बताई थी। मंजीत ने पुलिस को बताया है कि 3 अप्रैल 2020 की रात को भी बहन से मोबाइल पर पूरे परिवार की बातचीत हुई थी। तब तक सबकुछ ठीक था। उसके अगले दिन 4 अप्रेल की सुबह पौने दस बजे मंजीत के बहनोई मनोज साव ने फोन कर बताया कि उनकी बहन की मृत्यु हो गई है। मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है वहीं दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!