Ranchi:सिक्योरिटी गार्ड पिस्टल के साथ गिरफ्तार,जांच में जुटी है पुलिस

राँची।राजधानी के नामकुम में अवैध हथियार के साथ सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी कर रहा था।गुप्त सूचना पर नामकुम पुलिस और एसएसपी की स्पेशल टीम ने पकड़ा है।गार्ड का नाम भगवान यादव बताया जा रहा है।पुलिस पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी अनुसार एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सिक्योरिटी गार्ड अवैध हथियार रखता है।और अवैध हथियार का सफ्लाय भी करने की आशंका है।एसएसपी के निर्देश पर नामकुम थाना प्रभारी और एसएसपी के स्पेशल टीम ने छापामारी की और गार्ड को हिरासत में लिया है।गार्ड के पास से एक दो नाली बंदूक ,गोली और एक पिस्टल बरामद किया है।गार्ड से पूछताछ जारी है।मामले का खुलासा जल्द पुलिस करेगी।

error: Content is protected !!