Ranchi:अज्ञात अपराधी ऑटो में बैठा और सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू मारकर लूट लिया 6 हजार रुपये…

राँची।जिले के इटकी थाना क्षेत्र में राँची-गुमला मुख्य मार्ग पर पलमा गांव के पास एक अपराधी ऑटो चालक निसार मंसूरी को चाकू मारकर 6000 रुपये लूटकर फरार हो गया। घटना रविवार की शाम सात बजे की है। सोमवार को पीड़ित ने इटकी थाना में प्राथमिक दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि बेड़ो से सवारी लेकर गड़गांव लौटने पर एक अज्ञात अपराधी ऑटो में बैठा और कहा पलमा तक छोड़ दीजिए 50 रुपये अधिक देंगे। पलमा पहुंचने पर अपराधी चाकू निकालकर पैसा छीनने लगा और विरोध करने पर चाकू से गले पर हमला कर पैसे लूटकर भाग निकला। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित प्रशांत बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

error: Content is protected !!