Ranchi:घर के सभी लोग पार्टी में गए थे,इधर घर में लग गई आग,ग्रामीणों और दमकलकर्मियों ने आग बुझाया,लाखों का नुक़सान

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत चटकपुर गांव में बुधवार की रात करीब 9 बजे अर्जुन मिंज के घर में भीषण आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया।आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य गांव की पार्टी में शामिल होने गए हुए थे।इसी बीच धूंआ उठता देख सभी आएं।देखते देखते आग की लपेटे पूरे घर में फ़ैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नामकुम पुलिस ने मौके पर दमकल कर्मियों को बुलाया। लगभग एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची।टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग को काबू करने का प्रयास किया।बताया जा रहा इस अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है।

error: Content is protected !!