Ranchi:पत्नी की मौत के बाद पति ने भी किया आत्महत्या,घर में रह गई केवल 12 साल की बेटी..

राँची।राजधानी राँची के पंडरा इलाके में रहने वाले सत्यप्रकाश नाम के युवक ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है।बताया जाता है कि दो दिन पहले ही सत्यप्रकाश की पत्नी ने भी आत्महत्या कर लिया था। बताया जाता है कि पत्नी की आत्महत्या की घटना के बाद से सत्यप्रकाश काफी परेशान था। मंगलवार को उसने भी अपनी इहलीला समाप्त कर ली।पंडरा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले सत्यप्रकाश ने मंगलवार को अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है।सत्यप्रकाश का शव उसके ही कमरे से बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले सत्यप्रकाश की पत्नी करुणा अग्रवाल ने भी घर में ही आत्महत्या कर ली थी। घटना के ठीक दो दिन बाद सत्यप्रकाश ने भी उसी कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना के इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना के संबंध में पंडरा ओपी प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि 36 वर्षीय सत्यप्रकाश के द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। 18 मई को सत्यप्रकाश की पत्नी ने भी सुसाइड कर लिया था।मामले में दोनों के परिवारवालों के तरफ से कोई भी लिखित शिकायत अभी तक थाने में नहीं दी गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

वहीं दूसरी तरफ मोहल्ले वालों से मिली जानकारी के आत्महत्या करने वाले पति और पत्नी के बीच संबंध बेहतर नहीं थे। सत्यप्रकाश का राँची में ही ईंट भट्ठा का कारोबार है।दोनों अपने पीछे एक 12 साल की बेटी को छोड़ गए हैं।

error: Content is protected !!