Ranchi:दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद ग्रामीणों ने किया एयरपोर्ट रोड जाम,पुलिस के समझाने के बाद जाम हटाया

राँची।दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद ग्रामीणों ने रविवार की सुबह एयरपोर्ट रोड को जाम कर दिया।आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह ही बांस बल्ली और सड़क पर ईट पत्थर रखकर सड़क को जाम कर दिया।सड़क जाम करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया।मौके पर पहुँचे हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने लोगों से बातचीत की और समझाया उसके बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के स्टेट हैंगर के समीप शनिवार की शाम इलाज का पैसा देने की बात को लेकर दो दुकानदार अंकित साहू और सुभाष तिर्की और उसके समर्थक आपस में भिड़ गए थे।दोनों के बीच मारपीट हुई इस दौरान एक दुकानदार के समर्थन में आए ग्रामीणों ने दूसरे दुकान पर पथराव कर दिया।

मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीण भी उलझ गए पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया। मामला बढ़ता देख डोरंडा और जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।इसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा जिसके बाद मामला शांत हुआ। इसी घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया गया।

error: Content is protected !!